जीरकपुर, 10 अगस्त। ‘साहित्यिक भाषा और पत्रकारिता’ विषय पर सिल्वर सैंड्स होटल, जीरकपुर में भारत सरकार, केंद्रीय हिंदी निदेशालय, शिक्षा मंत्रालय, उच्चतर शिक्षा विभाग, नई दिल्ली और साहित्य संगम ट्राईसिटी, जीरकपुर के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। साहित्य संगम ट्राइसिटी के संस्थापक व अध्यक्ष प्रो. फूलचंद मानव ने बताया कि यह समारोह केंद्रीय हिंदी निदेशालय के सहयोग से हो रहा है। यह 11 अगस्त से शुरू होकर 13 अगस्त तक प्रतिदिन 10 बजे आरंभ होगा। इसमें देश के 18 साहित्यकार भाग लेंगे, जो अपने वक्तव्य पढ़ेंगे।
देश भर से जिन विद्वानों को आमंत्रित किया गया है उनमें उदय प्रताप सिंह (प्रयागराज), नीलम सिंह (वाराणसी), शहाबुद्दीन (सिलवासा), वंदना गुप्ता (सिलीगुड़ी), रवींद्र कात्यायन (मुंबई), टी. रवीन्द्रन (बंगलूरू), गणेश राहणे (पुणे) और अविनाश शर्मा (जयपुर) प्रमुख हैं।
स्थानीय साहित्यकारों में जय प्रकाश, सतीश वर्मा, मीरा गौतम, अरविन्द कुमार, प्रो. योगेश्वर कौर, केशव देव, गुरमीत बेदी, अरुण नैथानी, शैलजा कौशल और शैली तनेजा शामिल रहेंगे और अपने पेपर पढ़ेंगे। यह जानकारी साहित्य संगम ट्राईसिटी के संयोजक टेकचंद अत्री व केंद्रीय हिंदी निदेशालय के सहायक निदेशक शैलेश बिडालिया ने दी।