चंडीगढ़, 10 अगस्त। फाउंटेन पार्क सेक्टर 35 में चंडीगढ़ कांग्रेस सचिव प्रेमलता द्वारा तीज का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने तीज के लोकगीत गाए, खूबसूरत फूलों से सजा झूले को झूला, और ढोलकी धुन पर नाच कर महिलाओं ने तीज का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया।
इस मौके पर प्रेमलता ने बताया कि जब से कोरोना की महामारी देश में आई है तब से हर जगह मायूसी है। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि तीज के पावन अवसर पर लोगों के जीवन में खुशियां वापस आ जाएं। प्रेम लता ने बताया कि सेक्टर 35 की महिलाओं ने तीज के मौके पर एक दूसरे को बधाई दी और सावन के शुभ अवसर पर भगवान से प्रार्थना की कोरोना की महामारी को हमेशा के लिए खत्म कर दे भगवान तीज के त्यौहार पर लोगों के जीवन को खुशियों से भर दे।
प्रेमलता ने बताया कि बहुत सी महिलाओं ने अपने पोशाक खुद तैयार की है। इस मौके पर सेक्टर 34, 35, 43 से मनमोहन कौर, बेबी, सुनीता, सुदेश, पूनम, उषा, सविता, अनिता, सीमा, पाली, अमरिता, अनु, सोनिया, मनजीत, रवि, उपासना, शिखा, सुर्जीत, राज, जितेंद्र, महक, माधवी और सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही।