चण्डीगढ़, 10 अगस्त। हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने कहा कि राज्य में गरीबों, दलितों, वंचितों, व पिछड़ों को त्वरित न्याय दिलाने में पुलिस तत्काल कार्यवाही करे, जिससे आमजन का पुलिस पर और ज्यादा विश्वास बढ़ेगा। दत्तात्रेय मंगलवार को राजभवन में हरियाणा पुलिस के महानिदेशक मनोज यादव से बातचीत कर रहे थे। मनोज यादव ने राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात कर विभागीय गतिविधियों व कार्यक्रमों का ब्यौरा दिया। दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा मे अन्य राज्यों की अपेक्षा कानून-व्यवस्था सुदृढ़ है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सलाह दी कि कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए नवीनतम तकनीकों का प्रयोग करें। जिससे साईबर अपराध, नारकोटिकस, महिलाओं पर अपराध और जातीय उत्पीड़न पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि राज्य में शुरू की गई डायल-112 सेवा बहुत प्रभावी सिद्ध हुई है। इसके साथ-साथ राज्य में हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स की मंजूरी मिल चुकी है, जिससे नारकोटिकस से सम्बन्धित जैसे अपराधो पर शिकंजा कसा जाएगा। इसके साथ-साथ साइबर अपराध जैसे अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए गुरुग्राम में देश का पहला ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया गया है। इस सेंटर में प्रशिक्षण लेकर अधिकारी और ज्यादा प्रभावी तरीके से साइबर अपराधों को रोकने में सक्षम होगा।