करणी सेना के मनीष राणा व आम आदमी पार्टी के रणदीप सिंह अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में हुए शामिल

Spread the love

चंडीगढ़, 10 अगस्त। चंडीगढ़ कांग्रेस की बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए मंगलवार को चंडीगढ़ कांग्रेस में चंडीगढ़ करणी सेना के अध्यक्ष मनीष राणा और  आम आदमी पार्टी के बुडैल के युवा अध्यक्ष रणदीप सिंह ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन किया। इस अवसर पर बोलते हुए चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चावला ने कहा कि कांग्रेस का कुनबा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है और इस कुनबे को देखकर भारतीय जनता पार्टी के मन में डर बैठ गया है। आज हर रोज नए से नए लोग कांग्रेस पार्टी की नीतियों में विश्वास रखते हुए कांग्रेस को ज्वाइन करना चाहते हैं।
 सुभाष चावला ने कहा कि हर रोज 4 या 5 लोगों के अलग-अलग संस्थाओं के लोगों के फोन मुझको आते हैं जो कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन करना चाहते हैं और कांग्रेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं और कांग्रेस पार्टी में रहकर कांग्रेस की नीतियों को आगे बढ़ाना चाहते हैं। कांग्रेस के नेता विजय राणा ने कहा इन सभी नए साथियों का चंडीगढ़ कांग्रेस में स्वागत है और यह सभी नए साथी कांग्रेस को आगे बढ़ाने के लिए दिन-रात चंडीगढ़ में काम करेंगे और कॉरपोरेशन के चुनाव में कांग्रेस की सभी सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों को जिताने के लिए दिन रात मेहनत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *