चंडीगढ़, 9 अगस्त। आज श्रीमद्भागवत की अष्टम तथा अंतिम दिवस की कथा में पूज्य बाल व्यास आचार्य शैलेन्द्र कृष्ण महाराज ने सभी श्रोतागण भक्तों को कलयुग का नाश करने के लिए महाप्रभु कलगी के रूप में अवतार का तथा स्वामी अजून सेवानंद महाराज (तबला वाले स्वामी जी) के शुभ अवतरण दिवस का लाभ लिया। श्री दरबारे नंगली से आये हुए सन्त महापुरूषो के दिव्य वचनों को भी सुनने का तथा तत्त्वपश्चात गुरु की अटूट लंगर का लाभ सभी भक्तों ने उठाया।
श्री अद्वैत स्वरूप शिव मंदिर अजून सेवानंद ट्रस्ट फेस- 2 राम दरबार चण्डीगढ़ एवं श्री नंगली दरबार सेवासमिति चण्डीगढ़ (रजि) के सयुंक्त प्रयास से इस पावन कथा का संचालन हो रहा है। आज सभी यजमानोँ पवन हवन कुंड में हवन की आहुति भी दिया। स्वामी अजून ध्यानानन्द महाराज तथा रमेश चंद्र (बबलू भैया) के दिन रात के मेहनत एवं अथक प्रयास में देश राज राणा सपरिवार, रमन छाबड़ा सपरिवार, गौरव सिंगला सपरिवार, प्रेम स्वरूप, राम सेवक, विजय परमार, योगेश मांगलिक, दीपक, अमरनाथ एवं पीसी यादव सपरिवार तथा मंदिर कमेटी सहित सभीक्षेत्र वासी अपना बहुमूल्य समय एवं सेवा तन मन धन से सहयोग किया।