छात्रों के लिए ब्रेकथ्रू संस्था तथा कॉउंसलरदोस्त समूह द्वारा वेबिनार आयोजित

Spread the love

चंडीगढ़, 9 अगस्त। वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य के साथ छात्रों की शिक्षा पर भी गहरा असर पड़ा है I छात्र गहरे अवसाद, तनाव, चिंता, बेचैनी तथा कुंठा आदि से ग्रसित हो रहे हैं I शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएँ आयोजित की जा रही हैं तथा अभिभावकों द्वारा अपने नोनिहालों के लिए इंटरनेट तथा मोबाइल आदि की व्यवस्था की जा रही है जिसके बेहद सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं परंतु अनेक कारणों से छात्रों में विशेषकर बालिकाओं में ड्राप आउट का प्रचलन बढ़ रहा है I
ऐसे में अनेक समाजसेवी संस्थाएं छात्रों को सहयोग की पहल कर रही हैं I ब्रेकथ्रू संस्था के जिला संयोजक मुकेश दिगानी ने बताया कि छात्रों को मानसिक तथा भावनात्मक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करने के लिए ब्रेकथ्रू संस्था तथा काउंसलर दोस्त समूह द्वारा ऑनलाइन वेबिनार श्रृंखला ‘सपने ना टूटे , साथ ना छुटे’ का आयोजन किया जा रहा है I इसके प्रथम चरण में मंगलवार सायं 4 बजे काउंसलर दोस्त परामर्शदाता समूह (सीबीएसई, एनसीईआरटी , राज्य शिक्षा बोर्ड ,केविएस के प्रशिक्षित परामर्शदाता) के संस्थापक तथा केंद्रीय विद्यालय संगठन के शिक्षक परामर्शदाता राजेश वशिष्ठ केविएस गुरु जिले के सभी छात्रों को वेबिनार के माध्यम से मानसिक तथा भावनात्मक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करते हुए छात्रों को परामर्श प्रदान करेंगे I ब्रेकथ्रू संस्था गत वर्ष से छात्र हित में वेबिनार का आयोजन करती रही है I
मुकेश दिगानी ने बताया कि इस पायलट प्रोजेक्ट को जल्दी ही राज्य के अन्य सभी जिलों में लागू किया जाएगा ताकि सभी छात्र अपने सपनों को बेहतर शिक्षा ग्रहण करते हुए आत्मनिर्भर बन कर पूरा कर सकें I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *