चंडीगढ़, 9 अगस्त। इनरव्हील क्लब चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल (आईडब्ल्यूसी जिला: 308) द्वारा इंस्टॉलेशन समारोह सेक्टर 21डी चंडीगढ़ में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष गुरप्रीत कौर एवं आईडब्लयूसी चंडीगढ़ मिडटाउन के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ इनरव्हील क्लव की पार्थना का गायन कर किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में जिला अध्यक्ष गुरप्रीत कौर द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारणी सदस्य की घोषणा की। अध्यक्ष के रूप में उषा शर्मा, उपाध्यक्ष अनीता मिडा, सचिव निशा, संपादक सरबानी दत्ता, कोषाध्यक्ष रीनू मेहंदीरत्ता, एडिटर के रूप में शेरवानी दत्ता को कार्यकरणी में स्थान दिया गया।
आईएसओ – मोनिका आर्य को क्लब के बैच को पिन कर अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर क्लब सिटिब्यूटिफुल द्वारा नव 30 सदस्यों को भी क्लब का मेंबर बनाया गया। इस अवसर पर विशेष गणमान्य सदस्यों एवं इनरव्हील क्लब चंडीगढ़ मिडटाउन के सभी कार्यकारणी सदस्यों पीडीसी नीरू खट्टर, दीपा सहाय, अध्यक्ष उमा गुप्ता, सचिव सरोज जैन के साथ ही सम्मानित अतिथि मीना रनौत, पुनीत सभी गणमान्य सदस्यों द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारणी सदस्यों को आशीर्वाद दिया और पूर्ण रूप से हर प्रकार के सहयोग देने का बचन भी दिया।
आशीर्वाद कार्यक्रम उपरांत सिटिब्यूटिफुल क्लब द्वारा 21 सेंचुरी पर्यावरण प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मालिक आरपी मिडा के सहयोग से एक कॉलेज स्टूडेंट अर्चना को लैपटॉप ओर बच्चों को कपड़े और जरूरत मंदो का राशन दिया गया। इस अवसर जिला अध्यक्ष एवं उपस्थित सभी सभी गणमान्य सदस्यों को सिटिब्यूटिफुल क्लब की ओर से समानित कर मोमेंटो दे कर धन्यवाद दिया गया। जिला अध्यक्ष द्वारा अनीता मिडा को विशेष सामाजिक कार्यों के लिए मोमेंटो दे कर सम्मानित किया क्लब की ओर से स्टेज संचालन करने पर डॉ रिया मिडा को भी मोमेंटो दे कर समानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे उपप्रधान अनीता मिडा के जन्मदिन पर उपस्थित गणमान्य सदस्यों द्वारा केक काटकर सभी सदस्यों ने शुभकामनाएं दी। रिफ्रेशमेंट लेने के उपरांत क्लब के सदस्यों द्वारा संगीत पर नृत्य कर फैशन शो रैंप वॉक का भी आयोजन किया गया।