चंडीगढ़, 8 अगस्त। मिनी फुटबॉल वर्ल्ड कप 2021 यूक्रेन में 11 अगस्त से 16 अगस्त तक हो रहा है। चंडीगढ़ से 3 युवा खिलाड़ी देवांश ऋषि, करण कुमार एवं सूर्य वर्धन भट्ट भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आज मिनी फुटबॉल एसोसिएशन चंडीगढ़ के अध्यक्ष राकेश शर्मा, महासचिव अनुज झा, कोच एवं रेफरी अभिषेक कुमार एवं टीम की स्पॉन्सर एवं डिफेंस रिलेटर ग्रुप की डायरेक्टर मीरा शर्मा ने खिलाड़ियों का मुंह मीठा कराया एवं देश के लिए मेडल लाने की अपील की।
मीरा शर्मा ने पूरी टीम को राष्ट्रीय ध्वज के साथ सम्मान सहित दिल्ली के लिए विदाई दी। कल पूरी राष्ट्रीय टीम दिल्ली से एक साथ यूक्रेन के लिए जाएंगी। मीरा शर्मा ने कहा कि भारत में खेलों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे हैं और जिस प्रकार ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने भारत का झंडा मजबूत किया है, उसी प्रकार यूक्रेन में होने वाली मिनी फुटबॉल वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करेगी। मीरा शर्मा ने कहा कि फुटबॉल टीम को जो भी सहयोग भविष्य में चाहिए होगा, वह उनके साथ हमेशा खड़ी रहेंगी। खिलाड़ियों ने अध्यक्ष राकेश शर्मा, महासचिव अनुज झा, कोच अभिषेक कुमार एवं स्पॉन्सर डिफेंस रियलेटर ग्रुप का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह मिनी फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।