चंडीगढ़, 8 अगस्त। चंडीगढ़, मोहाली और पंजाब के कई जिलों में अखिल भारतीय मजदूर यूनियन और सेंट्रल वाल्मीकि सभा इंटरनेशनल (यू.के) के सदस्यों ने इंटरनेशनल प्रधान फकीरचंद सहोता और नवनियुक्त कार्यकारी प्रधान, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी, सुखविंदर सिंह डैनी के आदेश अनुसार हाकम सरहदी और एडवोकेट अश्विनी बगानिया “कप्तान वाल्मीकि के नेतृत्व में जगह-जगह पर कैंडल मार्च निकाले गए। इस कैंडल मार्च निकालने के पीछे उनका मुख्य उद्देश्य यही था कि दिल्ली में हुए 9 साल की बच्ची के साथ जो हुआ, वह बहुत बुरा हुआ है, वह नहीं होना चाहिए था। उसके गुनहगारों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। यह चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के वाल्मीकि समाज के लोग चाहते है, हाकम सरहदी और एडवोकेट अश्विनी बगानिया “कप्तान वाल्मीकि ने मांग करते हुए कहा कि, उनकी इस मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और बच्ची के गुनहगारों को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इन कैंडल मार्च और प्रदर्शन में दीपक, विशाल राणा, हरप्रीत, सुखविंदर, रोशन, शम्मी, रविंदर, सचिन, हिमांशु, अमित, सुरेंदर, गुरप्रीत, सोहन आदि सदस्यों ने अपने अपने एरिया में इस कैंडल मार्च का नेतृत्व किया।