चण्डीगढ़, 8 अगस्त। बिजली कर्मचारियों व अभियन्ताओं की राष्ट्रीय समन्वय समिति के आह्वान पर 10 अगस्त 2021 को हो रही हड़ताल की यूटी पावरमैन यूनियन ने पूरी तैयारी कर ली है। बीते दिन शनिवार को यूनियन की कार्यकारिणी की मीटिंग प्रधान ध्यान सिंह की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में हड़ताल की तैयारी का जायजा लिया तथा हड़ताल की तैयारी पर तसल्ली प्रकट की गई। मीटिंग के बाद प्रैस को ब्यान जारी करते हुए यूनियन के महासचिव गोपाल दत्त जोशी ने कहा कि हड़ताल पूर्ण रूप से कामयाब होगी। मीटिंग में मांग की कि लोकविरोधी बिजली अमैन्डमैंट बिल वापिस लिया जाये, सुचारू रूप से चल रहे व सस्ती बिजली देकर भी मुनाफा कमा रहे चण्डीगढ़ के बिजली विभाग का निजीकरण रद्द किया जाये, बिजली क्षेत्र में निजी कम्पनियों को फ्रेंचाइजी के तौर पर दिये गये लाईसैंस रद्द किये जाये, केरल व हिमाचल की तर्ज पर जैनरेशन, ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूषन का एकीकरण किया जाये, बिजली सैक्टर में संशोधित पोस्टों पर काम कर रहे सभी आउटसोर्स कर्मचारियों को पक्का किया जाये तथा पक्का करने तक बराबर काम बराबर वेतन दिया जाये, विभाग में खाली पड़ी पोस्टें शीघ्र डी.पी.सी कर प्रमोशन द्वारा भरी जायें, 5 प्रतिशत सीलिंग खत्म कर मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी दी जाये, वेतन विसंगति दूर की जाये, 6 साल से निलम्बित एएई श्याम लाल को शीघ्र बहाल किया जाये, कर्मचारियों की सेवा शर्ते सुरक्षित करने के लिए पॉलिसी बनाने तक टैन्डर प्रक्रिया को आगे न बढ़ाया जाये।
उन्होंने सभी कर्मचारियों से मुकम्मल हड़ताल करने की अपील करते हुए कहा कि सभी कर्मचाारी 9 अगस्त रात 12 बजे ये हड़ताल शुरू करेंगे तथा 10 अगस्त रात 12 बजे तक हड़ताल पर रहेंगे। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में महासचिव गोपाल दत्त जोशी ने दी।
बिजली कर्मचारियों की 10 अगस्त की हड़ताल अटल: यूनियन
