चंडीगढ़, 7 अगस्त। टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए शनिवार स्वर्णिम दिन रहा। भारतीय सेना के सूबेदार नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे देश के साथ-साथ भारतीय सेना एवं पूर्व सैनिकों का मान बढ़ाया है। नेशनल एक्ससर्विसमैन कोऑर्डिनेशन कमिटी चंडीगढ़ के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने आज ही सेना द्वारा नीरज चोपड़ा को नायब सूबेदार से पदोन्नति करके सूबेदार बनाय जाने पर खुशी व्यक्त की। शर्मा ने कहां सूबेदार नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण जीतकर पूरे देश के गौरव को बढ़ाया है और सेना के लिए एक स्वर्णिम इतिहास मेजर ध्यानचंद के बाद लिखा है। इसके लिए कम से कम सेना मे उन्हें मेजर अथवा लेफ्टिनेंट कर्नल का प्रमोशन दिया जाना चाहिए। उन्हें उम्मीद है कि सेना जल्द ही उन्हें यह सम्मान देगी।