चंडीगढ़, 7 अगस्त। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने टोक्यो ओलंपिक की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में नीरज चोपड़ा द्वारा स्वर्ण पदक जीतने और कुश्ती स्पर्धा में बजरंग पूनिया द्वारा कांस्य पदक जीतने पर उन्हें अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही कुमारी सैलजा ने रजत पदक जीतने पर पहलवान रवि कुमार दहिया व वेटलिफ्टर मीराबाई चानू एवं कांस्य पदक जीतने पर भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु व बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। कुमारी सैलजा ने शनिवार को नीरज चोपड़ा और बजरंग पूनिया के मुकाबले टीवी पर देखे।
कुमारी सैलजा ने कहा कि ओलंपिक में सभी भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हरियाणा के खिलाड़ियों नीरज चोपड़ा, रवि कुमार दहिया, बजरंग पूनिया, हॉकी खिलाड़ी सुरेंद्र व सुमित ने इस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया है। पूरे हरियाणा वासियों को अपने बेटों पर गर्व है। पूरा हरियाणा अपने बेटों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि सभी भारतीय खिलाडियों का प्रदर्शन रोमांचित करने वाला था। ओलंपिक में भारतीय खिलाडियों की यह ऐतिहासिक सफलता करोड़ों युवाओं को प्रेरित करेगी।
कुमारी सैलजा ने कहा कि ओलंपिक में पदक ना जीत पाने वाले भारतीय खिलाड़ी निराश ना हों, हार-जीत जीवन का हिस्सा होता है। ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी भारतीय खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।