जन संगठनों के साझे मंच, यूनाइटेड फ्रंट की 9अगस्त को होने वाली कन्वेंशन की तैयारिया मुकमल, अलग अलग सगठनो से 350 डेलीगेट्स होंगे शामिल

Spread the love

चंडीगढ़, 7 अगस्त। यूनाइटेड फ्रंट ऑफ मास ऑर्गेनाइजेशनस के कोर ग्रुप की मीटिंग फ्रंट के प्रधान श्याम लाल घावरी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें 9 अगस्त को हो रही फ्रंट की तैयारिओं का जायजा लिया गया। कन्वेंशन की त्यारियो पर बोलते हुए फ्रंट के प्रधान श्याम लाल घावरी, महासचिव राकेश कुमार, चेयरमैन सतिंदर सिंह ने कहा कि कन्वेंशन की तैयारियां पूरी हो चुकी है। कन्वेंशन मे 350 डेलीगेट्स शामल होगे,चरचा के बाद अगला ऐक्शन प्रोग्राम भी उलीका जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि चंडीगढ़ प्रशाशन मुलाजिमों तथा मजदूरों की मांगो को हल करने में पुरी तरह असफल रहा है। एक तरफ मांगो का हल नहीं हुआ दूसरी तरफ प्रशाशन बात करने को भी तैयार नहीं हैं, ऐसे हालतो मे मुलाजिमों के पास अंदोलन के इलावा कोई रास्ता नही बचता।
चंडीगढ़ में आउट सोर्स्ड वर्करों। का जेम पोर्टल के ठेकेदार लगातार आर्थिक शोषण कर रहे हैं और प्रशाशन ने इस ऑर्गेनाइजड फ्रॉड पर आंखे बंद कर ली है,
सरकारी कामों को निजी कंपनियों के हाथो में दिया जा रहा है, जो कभी भी बर्दाश्त नही किया जा सकता। प्रमोशन की पोस्ट एबोलिश हो रही है इस पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा, सीटीयू में लगातार बसों की कमी हो रही है किंतु बसो का फ्लीट पूरा नहीं किया जा रहा, 31.12.96 के बाद भरती किए गए डेली वेज वर्करों को 13.3.15 की पॉलिसी के पूरे लाभ नहीं दिए जा रहे, स्वीरमैनो, फायरमैनों तथा बिजली वर्करों का बीमा नहीं किया जा रहा होर भी मांगे हैं जिन के लिए हम प्रशाशन लिख दिया है किंतु कुश नही हो रहा, इस लिए कन्वेंशन मे सख्त फैसले लिए जाएंगे जिस की पूरी जीमेवारी चंडीगढ़ प्रशासन की होगी।
मीटिंग, मे सुरेश कुमार, अनिल कुमार, किशोरी लाल, शमशेर लोटिआ ,विनोद लोहट, भगत राज तिसवर,सुनील कुमार हरी मोहन, दलबग टांक आद भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *