आरोग्य भारती जीरकपुर इकाई ने लगाएं औषधीय पौधे

Spread the love

चंडीगढ़, 7 अगस्त। आरोग्य भारती जीरकपुर इकाई द्वारा पर्यावरण माह के तहत ढकौली क्षेत्र में एयरफोर्स एन्क्लेव के शिव मंदिर एवं ढकौली पार्क में औषधीय पौधों तुलसी, आवलाँ, अश्वगंधा, शतावरी, नीम, अर्जुन, लेमनग्रास, सहजन एवं गुलहल आदि पौधों का रोपण किया गया । आरोग्य भारती उत्तरी क्षेत्र की महिला प्रमुख मनिंदरजीत कौर ने बताया कि इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जीरकपुर नगर के व्यवस्था प्रमुख रामभज गर्ग मुख्य अतिथि रहें, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जीरकपुर नगर प्रचार प्रमुख सतीश भारद्वाज एवं बलटाना शाखा कार्यवाह ऋषि मोदी, भारत विकास परिषद जीरकपुर नगर के उप प्रधान जगदीश मिनोचा, सेवा भारती जीरकपुर नगर सचिव रमणीक शर्मा एवं भाजपा महिला मोर्चा जीरकपुर की अध्यक्षा डाक्टर राशि अय्यर का भी सानिध्य मिला. उन्होंने बताया कि आरोग्य भारती द्वारा सावन माह के दौरान जीरकपुर नगर में करीब 251 औषधीय पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस कार्यक्रम में आरोग्य भारती जीरकपुर नगर संयोजक राजेश चौड़ा, कृष्णा, सुदेश रानी, रेशमा रानी, मधु रेखी, अमरदीप कौर, सुनीता डोगरा एवं कविता चौधरी भी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *