चंडीगढ़, 6 अगस्त। भारतीय थल सेना के पूर्व आर्मी चीफ बीपी मलिक की किताब “कारगिल फ्रॉम सरप्राइज टु विक्ट्री” के प्रथम संस्करण की कॉपी शुक्रवार को राकेश शर्मा को प्रियंका गर्ग में माध्यम से भेंट की है। राकेश शर्मा ने बताया कि यह उनके लिए बहुत ही सम्मान की बात है की आर्मी चीफ द्वारा हस्ताक्षरित पुस्तक आज उन्हें विशेष रूप से भेंट में मिली है। यह उनके लिए बड़े सम्मान की बात है। पूर्व सैनिकों के लिए राकेश शर्मा लंबे समय से कार्य कर रहे है। इनके इन प्रयासों के कारण उन्हें शीर्ष स्तर पर एक बड़ी पहचान मिली है। राकेश शर्मा ने आर्मी चीफ द्वारा उन्हें पुस्तक भेंट किए जाने पर उनका धन्यवाद किया है साथ ही उन्होंने प्रियंका गर्ग का भी धन्यवाद किया।
