भाजपा चंडीगढ़ के ओबीसी मोर्चा ने ड्डू माजरा कॉलोनी में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला जलाया

Spread the love

चंडीगढ़, 6 अगस्त। भारतिय जनता पार्टी की इकाई ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष एनआर मैहरा के नेतृत्व में शुक्रवार को ड्डूमाजरा कॉलोनी में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला जलाया और जमकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की गई।
ओम प्रकाश मेहरा प्रदेश महामंत्री ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान में सिंध प्रांत में हिन्दू मंदिरों में तोड़फोड़ की गई और मंदिर में विराजमान देवी-देवताओं की मूर्तियों के साथ बेअदबी की गई। पाकिस्तान की ऐसी हरकतों के विरोध में उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नही आया तो उनको उन्ही के तर्ज में जबाब दिया जाएगा।
इस प्रदर्शन में ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष भरत यादव, ओबीसी मोर्चा प्रभारी डॉ हुक्म चंद, नरेंद्र चौधरी, जिला महासचिव रवि रावत, सिमरन कौर, राकेश मंडल अध्यक्ष, ओबीसी मोर्चा, राकेश मेहरा महासचिव, सुरजीत सैनी, अमनप्रीत सिंह, रमेश चौधरी, अशोक कश्यप, डॉ लाल बहादुर गौतम, सतबीर महसचिव, नरेश मेहरा, नरेन्द्र कश्यप, राकेश कनोजिया, राकेश मेहरा कार्यकर्ताओं ने इस रोष प्रदर्शन में भारी संख्या मे भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *