चंडीगढ़, 6 अगस्त। सावन की महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव पार्वती सेवा युवा दल के प्रधान प्रदीप मलिक(मोंटी) के नेतृत्व में विकास नगर के शिव मंदिर पर खीर का लंगर चलाया गया। इस अवसर पर मौलीजागरा के एसएचओ रोहित कुमार और पीसओ टू एसएचओ राहुल जतियान, भारतीय युवा शक्ति क्लब के प्रधान शशांक भट्ट ने लंगर में आकर अपनी सेवा लगाई। संदीप मलिक (सनी) ने कहा हम हर वर्ष महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर लंगर चलाते हैं। लंगर मे रवि टांक, दीपक शर्मा, जय साहनी, करमजीत, आकाश श्रीवास्तव, परवीन सोनकर, पवन, मुर्गान, मामू, मुकेश शर्मा, रजत मलिक, प्रदीप जायसवाल आदि युवाओं ने लंगर मे योगदान दिया।