चंडीगढ़, 6 अगस्त। वार्ड नंबर 20 के पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली के नेतृत्व में शुक्रवार को श्री राम जनम भूमि पूजन की पहली वर्षगांठ एवं जम्मू-कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर सेक्टर 29 में दीप प्रज्जवलन किया गया| इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सतबीर सिंह ठाकुर और मंडल की टोली जिसमें विकास गुगनानी, मुकेश चनालिया, विजय राणा, प्रकाश गोसाईं, परमजीत सिंह, करन मित्तल, नवनीत, अंकित पठानिया, अभिषेक शर्मा, वरुण शर्मा, शिव कुमार आदि शामिल थे।
देवशाली ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा पिछले साल 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखी गयी थी जो कि समस्त भारत के लिए बहुत ही ख़ुशी का पल है। देवशाली ने यह भी बताया कि 5 अगस्त बहुत ही ऐतिहासिक दिन भी है क्युंकि इसी दिन 2 साल पहले जम्मू-कश्मीर से धारा 370 भी हटाई गयी थी, जिस वजह से जम्मू-कश्मीर एक देश, एक विधान और एक संविधान के दायरे में आया था।