चण्डीगढ़, 6 अगस्त। यूटी पावरमैन यूनियन के आह्वान पर शुक्रवार को बिजली कर्मचारियों ने बिजली दफ्तर मनीमाजरा के सामने रैली व प्रदर्शन किया।
रैली को सम्बोधित करते हुए यूनियन के प्रधान ध्यान सिंह, महासचिव गुरमीत सिंह, तिलक राज, टेकराज, राकेश कुमार आदि वक्ताओं ने सुचारू रूप से चल रहे मुनाफा कमा रहे चण्डीगढ़ के बिजली विभाग का निजीकरण करने की तीखी निन्दा की तथा आरोप लगाया कि प्रशासन में बिना पोलिसी बनाए एवं बिजली एक्ट 2003 की उल्ंघना करते हुए बिड खोलकर कर्मचारियों व उपभोक्ताओं के हितों से खिलवाड किया है। वक्ताओं ने कहा कि बिजली एक्ट 2003 में 100 प्रतिशत स्टेक बेचने का कोई प्रावधान नहीं है लेकिन प्रशासन लगातार जनविरोधी व कर्मचारी विरोधी फैसले ले रहा है। वक्ताओं ने हैरानी जताई कि प्रशासन ने 20 खरीददारों के आने के बाद अन्त में 6 खरीददार फाइनल होने के बावजूद दुबारा आर एफ पी में बदलाव कर नये पुनः नये खरीददारों को शामिल कर टैन्डर प्रक्रिया व नियमों की अनदेखी की है। एक्ट 2003 के अनुसार टैन्डर प्रक्रिया शुरू करने से पहले कर्मचारियों के हित सुरक्षित रखने के लिए ट्रांसफर पॉलिसी भी नहीं बनाई जो कर्मचारियों के साथ घोर अन्याय है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता जिसके खिलाफ लगातारा लडाई लडी जायेगी।
उन्होंने सभी कर्मचारियों से 10 अगस्त 2021 को पूरी हड़ताल कर संयुक्त कर्मचारी मोर्चा के आह्वान पर दिये जा रहे धरने में शामिल होने की अपील की। हड़ताल 9 अगस्त रात 12 बजे शुरू होकर 10 अगस्त रात 12 बजे तक चलेगी। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में दी गई।