आज का दिन भारत के लिए बहुत ही अच्छा दिन: अनिल विज

Spread the love

चण्डीगढ़, 5 जुलाई। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज का दिन भारत के लिए बहुत ही अच्छा दिन रहा है। उन्होंने कहा कि आज सुबह हमने हॉकी का मैच जीता और अब कुश्ती में रवि दहिया ने सिल्वर मैडल जीता है।
वे आज यहां मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुश्ती में दीपक पूनिया भी बहुत अच्छे ढंग से खेले और उन्होंने अच्छे दांव लगाएं लेकिन जीत नहीं सके। उन्होंने कहा कि खेल में जीत और हार दोनों होती रहती है।
उन्होंने कहा कि जो ओलंपिक तक पहुंचे है, उसके भी हम आभारी हैं, क्योंकि उन्होंने भी बहुत मेहनत की हैं। उन्होंने कहा कि हमारे ओर भी खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक में पहुंचे हुए हैं और अच्छी पोजिशन पर पहुंचे हुए हैं, हमें उनसे बहुत उम्मीद है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों में भारत की ओर से गए हुए खिलाड़ियों में सबसे बड़ा कंटीनजेंट हरियाणा का हैं। खेल जगत में हरियाणा का बहुत बड़ा योगदान रहता है और हमारी सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन भी बहुत अच्छा देती है।
विज ने बताया कि जो खिलाड़ी ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर लाएगा, उसे 6 करोड़ रूपए की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। इसी प्रकार, जो खिलाड़ी रजत पदक जीतकर लाएगा उसे 4 करोड़ रूपए की राशि दी जाएगी और कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी को 2.5 करोड़ रूपए की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, ऐसे विजेता खिलाड़ियों को नौकरी व प्लाट देने का काम भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *