चण्डीगढ़, 5 अगस्त। संयुक्त कर्मचारी मोर्चा यूटी व एमसी के आह्वान पर 10 अगस्त 2021 को शिवालिक होटल सैक्टर 17 के साथ लगते ग्राउन्ड पर दिये जा रहे धरने की तैयारी के सिलसिले में सीएमसी रोड़ वर्कर यूनियन द्वारा गेट मीटिंगों का दौर जारी है। इस सम्बन्ध में वीरवार को एमसी रोड बूथ सेक्टर-28सी में गेट मीटिंग की गई। गेट मीटिंग को सम्बोधित करते हुए फैड़रेशन ऑफ यूटी इम्पलाईज एण्ड वर्कर चण्डीगढ़ के प्रधान रघबीर चन्द, सीएमसी रोड़ वर्करज यूनियन के प्रधान गुरमेल सिंह, महासचिव प्रेमपाल व यूटी पावरमैन यूनियन के उप प्रधान गुरमीत सिंह ने सभी कर्मचारियों को 10 अगस्त के धरने में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि यह धरना व प्रर्दषन सभी प्रकार के कच्चे क्रमचारियों को पक्का कराने, बराबर काम बराबर वेतन लागू करने, जेम पोर्टल में ठेकेदारों द्वारा वर्करों का शोषण रोकने, बिजली व ट्रांसपोर्ट का निजीकरण रोकने, 5 प्रतिशत सीलिंग खत्म कर मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने, रिटायर कर्मचारियों को पेंशन का भुगतान शीघ्र करने, तेल साबुन व वर्दियों का भुगतान शीघ्र करने 7 तारीख से पहले वेतन का भुगतान करने आदि मांगों को लागू कराने के लिए दिया जा रहा है। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन मोर्चे से बातचीत कर मांगों का निपटारा शीघ्र नहीं करेगा तो सभी कर्मचारी संयुक्त मोर्चे द्वारा दिये फैसले को लागू करेंगे।