ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसाइटी के चुनाव संपन्न : राज नागपाल फिर से अध्यक्ष निर्वाचित

Spread the love

चण्डीगढ़, 4 अगस्त। ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसाइटी के चुनाव बुधवार को संस्था के सेक्टर 18 स्थित कार्यालय में संपन्न हुए जिसमें राज नागपाल को फिर से प्रधान चुन लिया गया। इससे पहले सोसाइटी की कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें पिछले दो वर्ष के कार्यकलापों की समीक्षा की गई।
संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों अशोक वालिया तथा प्रकाश सैनी ने अगले प्रधान के चयन की प्रक्रिया के तहत राज नागपाल के नाम को अनुमोदित किया जिसे सभी ने सर्वसम्मति से मान लिया। सभी मौजूद सदस्यों व कार्यकर्ताओं ने राज नागपाल को बधाई दी व नयी कार्यकारिणी बनाने के लिए फ्री हैंड दिया।
राज नागपाल ने आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया तथा कहा कि वे पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गाँधी के बताये रास्ते पर चलेंगे
उन्होंने बताया कि वे एक सप्ताह में नयी टीम की घोषणा करेंगे। इस अवसर पर शिब्बा, बलदेव, जयपाल, रोहित नागपाल, जीत सिंह, आमिर, दीपक नागर, दिनेश, राम मेहर, रचित नागपाल, परवीन, सतीश कक्कड़, साबू व रंजीव मल्होत्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *