चण्डीगढ़, 4 अगस्त। हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ के प्रधान पद हेतु चुनाव सेक्टर 23 स्थित मुनि मंदिर में 5 सितम्बर को होगा। संस्था के महासचिव भागीरथ शर्मा ने बताया कि ये चुनाव हर दो वर्ष के लिए होता है। ये निर्णय सभी की मासिक बैठक में लिया गया जो निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. सतीश शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एमएल राणा को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। जिन्होंने चुनाव कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि इसके लिए नामांकन भरने का कार्य आरम्भ जो गया है जो 15 अगस्त तक चलेगा। 18 अगस्त तक नामांकनों की जांच की जाएगी तथा 22 तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे जबकि 5 सितम्बर को चुनाव होंगे। मनोहरलाल को सह चुनाव अधिकारी नियुक्ति किए गए है। बैठक में सभा के प्रधान डॉ. सतीश शर्मा ने घोषणा की कि 15 अगस्त को सेक्टर 40-41 के चौक पर तिरंगा फहराया जाएगा।