आचार्यकुल ने गरीब परिवारों को दिया राशन

Spread the love

चण्डीगढ़, 4 अगस्त। आचार्यकुल चण्डीगढ़ ने बुधवार को सेक्टर 43 में आयोजित एक कार्यक्रम में शहर के विभिन्न इलाकों धनास, कजहेड़ी, डड्डूमाजरा व जगतपुरा के 20 गरीब परिवारों को राशन आदि वितरित किया गया। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष केके शारदा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम विज, महासचिव प्रज्ञा शारदा, डॉ मीणा शर्मा, मुक्तीश्वर जोशी व दीपक चनारथल व नलिन आचार्य आदि भी मौजूद रहे। शारदा ने बताया कि आचार्यकुल की स्थापना भारत रत्न बिनोवा भावे ने की थी। यह संस्था समय समय पर सामाजिक सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है तथा भविष्य में भी संस्था द्वारा गरीब परिवारों के मदद की जाती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *