चंडीगढ़, 4 अगस्त। एकता यूनिटी सेवा ग्रुप सैक्टर 45 की ओर से सावन मास को लेकर यहां न्यू एकता मार्कीट बुड़ैल सेक्टर 45 की सर्कुलर रोड पर खीर और मालपुए का लंगर लगाया गया। इस मौके पर राहगीरों और मार्कीट के दुकानदारों को खीर और मालपुए का प्रसाद बाँट कर भोले बाबा शिव शंकर का गुणगान किया गया। इस मौके पर चंडीगढ़ व्यापार मंडल की और से संजीव कुमार चड्ढा और शुशील बंसल विशेष तौर पर हाज़र हुए और उन्होंने खीर और मालपुए के लंगर का प्रसाद बांटा। एकता यूनिटी सेवा ग्रुप की ओर से भारत भूषण कपिला, साधु राम, भूपिंदर शर्मा, रजनीश, सतप्रकाश, राकेश, सुशील और पवन सहित अन्य मेंबरों ने बड़ी ही सेवा भावना से इस लंगर में सेवा की।