चंडीगढ़, 4 अगस्त। बीती शाम चीफ इंजीनियर नगर निगम एनपी शर्मा की अध्यक्षता में नगर निगम इंजीनियरिंग विभाग के अधकारिओ तथा कोऑर्डिनेशन कमेटी आफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के प्रतिनिधियों से मीटिंग हुई। मीटिंग में एसई बी&आर इंदरजीत गुलाटी, एसई पब्लिक हेल्थ शेलिंद्रसिंह, एसई हॉर्टिकल्चर कृष्णपाल सिंह, एक्स ई एन हेड क्वार्टर अनुराग विश्नोई तथा रोड अजय गर्ग शामिल हुए।
कोऑर्डिनेशन कमेटी की तरफ से प्रधान सतिंदर सिंह, महासचीव राकेश कुमार, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुरेश कुमार के इलावा सीवरेज एंप्लॉयस यूनियन के महासचिव नरेश कुमार, एमसी रोड वर्कर्स यूनियन के प्रधान संतोष कुमार महासचिव रवी चंदर, एमसी इलेक्ट्रिकल यूनियन के महासचिव दलजीत सिंह, एमसी हॉर्टिकल्चर के प्रधान अनिल कुमार, पब्लिक हेल्थ युनियन से रागबीर सिंह, मैकेनिकल वर्कर यूनियन से माइकल तथा एमसी रिटायर्ड एंप्लॉयज एसोसिएशन से रामफल शामल थे।
मीटिंग में फैसले लिए गए कि सभी विभागो के डेलीवेज वर्करों को रेगुलर करने का प्रोसेस जल्द शुरू किया जाएगा, 31.12.96 के बाद भरती हुए डेली वेज वर्करों को रहते भते दिलवाने के लिए 13.3.15 की पालिसी में बदलाव करवाए जाएंगे, प्रमोशन के खाली पड़े पदों को समय बध तरीके से भरा जाएगा, चीफ इंजीनियर ने बताया कि हैड सीवरमैनो की प्रमोशन का केस क्लीयर हो गया है। जल्द ही प्रमोशन ऑर्डर हो जाएंगे, पैंशन केस जल्द कलियर किए जाएंगे, सीवरमैनो का पैंडिंग गुड जल्द दिया जाएगा, रोड मे काम कर रहे 25 आउट सोर्सेड वर्कर्स जिन की दो महीने की सैलरी नही मिली उनको जल्द सैलरी का भुगतान एसई बी&आर द्वारा करवाया जाएगा, मीटिंग के अन्त में चीफ इंजीनियर तथा सभी अधकारिओ का धन्यवाद किया गया।