चीफ इंजीनियर सीपी ओझा से कोऑर्डिनेशन कमेटी का शिष्ठमंडल मिला

Spread the love

चंडीगढ़, 3 जुलाई। कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ का डेलिगेशन यूटी इंजीनियरिंग विभाग के चीफ इंजीनियर कम स्पेशल सेक्रेटरी इंजीनियरिंग सीपी ओझा से मिला और रॉक गार्डन से निकले गए आउट सोर्सेड वर्करों को वापिस काम पर रखने की मांग की।
डेलिगेशन ने चीफ इंजीनियर कम स्पेशल सेक्रेटरी इंजीनियरिंग को बताया कि विभाग की तरफ से 66 बेलदारों को रखने मंजूरी दे दी है किंतु निकाले गए वर्करों को अभी तक काम पर वापिस नहीं लिया गया।
डेलिगेशन ने मांग की है कि रोक गार्डन में तीन वर्करो की दो महीने की सैलरी पैंडिंग पड़ी है उनको सैलरी तरूत दी जाए। वह दो महीने से बिना सैलरी के काम कर रहे हैं और तो और उनका अभी तक टैंडर भी रिन्यू नहीं हुआ।
चीफ इंजीनियर कम स्पेशल सेक्रेटरी इंजीनियरिंग ने एसई कंस्ट्रक्शन सर्कल मैडम जीगना के संगाडिया से इस मसले को जल्द हल करने को कहा है।
आज शाम को एसई कंस्ट्रक्शन मैडम जिगना के सघाडिया ने भी मीटिंग बुलाई तथा बताया कि तीन वर्करों को रखने का केस हमने चीफ को भेज दिया है मंजूरी आने के बाद निकाले गए वर्करों को काम पर वापिस ले लिया जाएगा। पेंडिंग सैलरी केबारे उन्होंने एसडीओ सतीश कुमार को बोला है।
डेलीगेशन मे कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह, महासचिव राकेश, कैशियर किशोरी लाल, रामफल, वरिंदर बिष्ट तथा वीर सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *