चंडीगढ़, 2 अगस्त। चंडीगढ़ कार बाज़ार के डीलरों की ओर से सोमवार को श्रवण महीने के दूसरे सोमवार को मनीमाजरा स्थित कार बजार में खीर और आलू चने, पूरी का लंगर लगाया गया। चंडीगढ़ के मनीमाजरा स्थित एनएसी मार्कीट की पार्किंग में हर सप्ताह रविवार को लगने वाले पुरानी कारों के बज़ार में चंडीगढ़ कार बज़ार की डीलर्स एसोसिएशन की ओर से लाये गए इस लंगर के मौके पर चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद, पार्षद दिवेश मौदगिल और एरिया पार्षद जगतार सिंह जग्गा भी विशेष तौर पर उपस्थित हुए और लंगर बांटा।
चंडीगढ़ कार बज़ार डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया की जारी पवित्र श्रवण महीने के आज दूसरे सोमवार को कार बज़ार की ओर से आज यह लंगर लगाया गया है। इस मौके कार बज़ार डीलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन अमरीक सिंह, उपाध्यक्ष विशाल वालिया और महासचिव एसके सूद सहित कार बज़ार के अन्य मेंबरों ने भी लंगर बांटा।