चण्डीगढ़ 2 अगस्त। फैड़रेशन ऑफ यूटी इमपलाईज एण्ड वर्कर चण्डीगढ़ के सभी यूनिटों ने 10 अगस्त को संयुक्त कर्मचारी मोर्चे के आह्वान पर दिये जा रहे धरने की तैयारी पूरी कर ली है। इस सम्बन्ध में आज फैड़रेशन की कार्यकारिणी की मीटिंग फैड़रेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र कटोच की प्रधानगी में हुई मीटिंग में तैयारियों का जायजा लिया गया। मीटिंग में बिजली, पानी, बागबानी, सड़क, यूटी व एमसी के अन्य विभागों तथा भरतीय बाल कल्याण परिषद के प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सभी विभागों में धरने व मार्च की तैयारी पूरी हो चुकी है तथा सभी कर्मचारियों में धरने के प्रति काफी उत्साह है क्योंकि प्रशासन कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी कर रहा है। जिसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा। मीटिंग में धरने की तेयारी के साथ साथ बिजली विभाग के निजीकरण का भी पूरी तरह विरोध करने का निर्णय लिया ताकि फैसला किया जा सकें कि अगर विभाग ने फाइनैस बिड खोली तो बिजली कर्मचारी 10 अगस्त से पहले ही हड़ताल करेंगे तथा फैड़रेशन के साथ जुडी सभी यूनियनें इसमें शामिल होगी। मीटिंग में भारतीय बाल कल्याण परिषद के कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में 24 अगस्त को समाज कल्याण विभाग सैक्ट17 के सामने विशाल धरना देने का भी फैसला किया गया।