चंडीगढ़, 2 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में अटल बिहारी वाजपेई जिला का राजेंद्र कुमार को जिला प्रधान बनाया गया और उनके साथ पूरे जिला की टीम की और मंडलों की घोषणा की गई इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रभारी नरेश अरोड़ा भी उपस्थित रहे इस मौके पर बोलते हुए नरेश अरोड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो सभी को साथ में लेकर चलती है और सभी के हितों का ध्यान रख सकती है आने वाले नगर निगम चुनावों में अनुसूचित जाति मोर्चा अपनी अहम भूमिका निभाएगा और चंडीगढ़ में 35 वार्डों में पार्टी के हर कार्यकर्ता जो निगम चुनाव में खड़े होंगे उन को जिताने में और पार्टी ने जो विकास कार्य किए हैं उनको घर-घर तक पहुंचाने में पूरा सहयोग करेगा इस मौके पर उपाध्यक्ष विक्की शेरा जिला प्रधान संजय टांक उपस्थित रहे।