चंडीगढ़, 2 अगस्त। चंडीगढ कश्यप राजपूत सभा के चेयरमैन पद के लिए चंडीगढ़ कश्यप राजपूत भवन सेक्टर 37 में सोमवार को चुनाव सम्पन्न हुए। जिसमें लगातार 7वीं बार एन आर मेहरा चेयरमैन पद पर निर्वाचित हुए। सभी पदाधिकारियों ने बताया की मेहरा द्धारा कश्यप समाज के लिए सभी कार्य किए हुए बहुत ही सराहनीय है। मेहरा बहुत निष्ठावान और मेहनतकश कार्यकुशल एक महान शख्सियत है और सबको साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति है। इन्होंने समाज कल्याण के लिए बहुत महत्वपूर्ण कार्य किए है। उम्मीद करते है की आगे भी कश्यप समाज को बुलंदियों तक लेकर जाएगे। हमारी समस्त टीम व कश्यप राजपूत समाज की ओर से एन आर मेहरा को चेयरमैन पद पर निर्वाचित होने पर बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाऐ।
प्रधान औम प्रकाश मेहरा ने बताया कश्यप राजपूत सभा समाज के लोगों के लिए कार्य करती आ रही इस के लिए सभी पदाधिकारियों व समाज के लोगों का बहुत सहयोग रहा है। सभी समाज के लोगों को इसके लिए धन्यावाद। नवनिर्वाचित चेयरमैन एन आर मेहरा ने बताया कि अगस्त के दूसरे सप्ताह तक कार्यशील समिति और कार्यकारिणी समिति का गठन कर लिया जाए गा। और कमेटी काम शुरू देगी। जो कार्यभार समाज ने मेरे कंधों पर डाला है उस पर मै खरा ऊतरूगा। मै सभी कश्यप राजपूत समाज के लोगों का धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हॅु। आप सबका साथ और आशीर्वाद बना रहे।