चंडीगढ़, 2 अगस्त। श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 चंडीगढ़ में श्री हरि सिमरन सेवा समिति के द्वारा भगवान श्री सत्यनारायण जी की कथा एवं नाम संकीर्तन सावन के पवित्र माह में रखा गया। सभी हरि भक्तों को सम्बोधित करते हुए आचार्य कथावाचक विवेक जोशी ने बताया कि सनातन धर्म का मूल जड़ ही सत्यनारायण भगवान की कथा है। वर्तमान में, कथाएं तो बहुत हो रही है लेकिन कहीं न कहीं हमारे लोग भगवान सत्यनारायण जी की कथा से वंचित हो रहे हैं। हरि जी की कथा एक छोटे से सूक्ष्म कण में भी है। हम परिवार के साथ बैठ के सुन सकते हैं। हमें अपने संस्कारों को दृढ़ करना होगा।हमारा परिवार यदि संस्कारी होगा तो हमारा समाज भी संस्कारित होगा।आज की कथा में चंडीगढ़ से जतिंदर भाटिया, भूपिंदर शर्मा, अशोक चौधरी, हीरा नेगी, इंदिरा, पूनम जमवाल, कुमारी शीतल नेगी, आशा नेगी, शक्तिराम गुप्ता, हीरा कोरंगा, संध्या वडोला, जयशंकर जोशी, आरती शर्मा, रूबी गुप्ता तथा सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 की कीर्तन महिला मंडली अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।
श्री हरि सिमरन सेवा समिति द्वारा पूर्व में भी श्रीमद्भागवत कथा एवं अन्य धार्मिक कार्य कर चुके हैं और आगे भी हरि कृपा से कार्य करते रहेंगे।