चंडीगढ़, 2 अगस्त। कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलाइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ का डेलिगेशन सोमवार को पब्लिक हेल्थ के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय साहनी से मिला और आउट सोर्सेड वर्करों की दो महीने की पैंडिंग सैलरी जल्द रिलीज करने की मांग की।
प्रतिनिधि मंडल ने मांग कि जब वर्कर को रेगुलर करने के लिए डीपीसी की मीटिंग हो गई है तो प्रसीडिंग में रह गई गलती को ठीक करके वर्करों को रेगुलर किया जाए।
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने बताया कि दो वर्कर चौकीदारों तथा 6 बेलदारों की रेगुलराइजेशन के लिए डीपीसी की मीटिंग हो गई है। प्रसीडिंग मे कुछ बदलाव होने है उसके बाद मंजूरी लेकर उनको रेगुलर कर दिया जाएगा। साथ ही एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने उसी वक्त ठेकेदार से बात कर उसको दो दिन मे सैलरी रिलीज की लिए कहा। उन्होंने अश्वासन दिया कि दो दिन में सैलरी रिलीज हो जाएगी।
प्रतिनिधि मंडल में राकेश कुमार महासचिव कोआर्डिनेशन कमेटी, रगभीर सिंह वाइस प्रेसिडेंट यूनाइटेड फ्रंट पब्लिक हेल्थ एंप्लॉयीज यूनियन, हरप्रीत सिंह, कैशियर तथा जज्ज सिंह संधू शामिल थे।