चंडीगढ़, 1 अगस्त। मानवता कल्याण सेवा सोसाइटी ने सेक्टर 12 पीजीआई में सावन माह के चलते हर सप्तहा की भांति भंडारे का आयोजन किया। इस अवसर पर सामूहिक रूप से मानवता कल्याण सेवा सोसाइटी के सदस्यों ने भंडारा वितरित किया और शिव महिमा का गुणगान किया। इस मौके पर जानकारी देते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने बताया की हर सप्तहा ही मानवता कल्याण सेवा सोसाइटी द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाता है और अनुमानन 1000 से 1200 जरूरतमंद लोगो को पूरी प्रेम भावना के साथ पीजीआई के बाहर लंगर खिलाया जा रहा है।
सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य हार्दिक आनंद और गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सोसायटी द्वारा समय-समय पर धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करके लोगों को प्रभु भक्ति के साथ जोड़ा जाता है। इस मौके पर गुरदेव सिंह, सचदेवा, सलेंद्र, अमित डोगरा, ज्योति, सुनील यादव, अंकुश गुप्ता, दयाल आहूजा आदि सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।