चंडीगढ़, 1 अगस्त। यूनाइटड फ्रंट ऑफ मास ऑर्गेनाइजेशनस की प्रमूख लीडरशिप जिसमे फ्रंट के प्रधान भाई श्याम लाल घावरी, महासचिव राकेश कुमार चेयरमैन सतिंदर सिंह तथा अन्य उहदेदारो की मजूदगी मे चंडीगढ़ दलत वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान भगत राज तिसवार को यूनाइटड फ्रंट ऑफ मास ऑर्गेनाइजेशनस का कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया है।
फ्रंट के प्रधान, महासचिव, तथा चेयरमैन ने भगत राज तिसावर को फूल मालाएं पहनाकर फ्रंट में शामिल होने पर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ दलित वेलफेयर एसोसिएशन के फ्रंट मे शामल होने से जहा फ्रंट की ताकत बड़ी वही दलित समाज के मसलों को हल करवाने के लिए एक बड़ा मंच मिला है।
उन्होंने मांग की है कि पीजीआई में सफाई कर्मचारी पर अमानवीय तरीके से हो रहे व्यवहार पर सख्त करवाई की जाए। इस मौके पर अनिल कुमार, विनोद लोहट, सतीश गहलोत, संतोष सिंह, रवी चंदर, जसबीर कुमार, दलबाग टांक, विक्रम, जपाल बागड़ी, मर्गेशन, आद लीडर माजूद थे।