चंडीगढ़, 31 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी उतराखण्ड प्रकोष्ठ की तरफ से गढवाल भवन सेक्टर 29 में तीज का त्यौहार दिन रविवार 1 अगस्त 2021 को सायं 4 बजे से 7 बजे तक मनाया जायेगा। प्रकोष्ठ के संयोजक इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। भाजपा उतराखण्ड प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी शशि प्रकाश पाण्डे व संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि भाजपा उतराखण्ड महिला प्रकोष्ठ चणडीगढ प्रदेश की प्रधान महासचिव व समस्त कार्यकारणी व उतराखण्ड समाज तीज के त्यौहार को पूरे उत्साह से मनाने जा रहे है जिसमें की सभी महिलाएं अपनी उतराखण्डी वेशभूषा में दिखेंगी व तीज का त्यौहार मनाएंगे और इसी कड़ी में उतराखण्ड की बुर्जग माताए जो कि 75 वर्ष से ऊपर की है उनको भी सम्मानित किया जायेगा जो कि अपने समाज के लिए आज भी कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ी है।