चंडीगढ़, 31 जुलाई। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मां भारती के वीर सपूत महान क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह जी को उनके शहीदी दिवस पर नमन किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
आज जारी संदेश में मनोहर लाल ने कहा कि सरदार उधम सिंह जी के सर्वोच्च बलिदान और उनका मातृभूमि के प्रति समर्पण व त्याग ये देश सदैव याद रखेगा। सरदार उधम सिंह जी के क्रांतिकारी कदम को स्मरण करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि उधम सिंह जी ने वन मैन आर्मी के तौर पर कार्य करते हुए जलियांवाला बाग के नरसंहार में निर्दोष देशवासियों की शहादत का लंदन जाकर बदला लिया था ।
मनोहर लाल ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि सभी को देश की अस्मिता और गौरव को बनाए रखने के लिए ऐसे महान क्रांतिकारियों की शहादत और त्याग से प्रेरणा लेनी चाहिए और राष्ट्र निर्माण के लिए आगे आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि शहीदों की शहादतें हमें हमारी समृद्ध विरासत और महान परंपरा की याद दिलाती हैं। उनके द्वारा दिखाए गए त्याग , बलिदान और देशभक्ति के मार्ग पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।