रुद्राक्षरोपण कर मनाया बेटी यशवी मेहरा का पहला जन्मदिन

Spread the love

चंडीगढ़, 30 जुलाई। श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मेहरा एनवायरमेंट एंड आर्ट फाउंडेशन के संस्थापक एवं चेयरमैन कुलदीप मेहरा ने बताया कि शुक्रवार को उनकी छोटी बेटी यशवी मेहरा का पहला जन्मदिन है। इसलिए आज उन्होंने परिवार सहित संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा सेक्टर 30, चंडीगढ़ में रुद्राक्षरोपण कर अपनी बेटी यशवी मेहरा का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्होंने पहले गुरुद्वारा साहिब में परिवार सहित माथा टेका और साथ ही वहां उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरण किया। इस उपलक्ष्य पर श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा सेक्टर 30, चंडीगढ़ के प्रधान ओम प्रकाश चोपड़ा विशेष तौर पर उपस्थित रहें।
मेहरा ने बताया कि वह इस पौधारोपण के माध्यम से समाज में यह संदेश देना चाहते है कि अगर आपको भविष्य में पर्यावरण संरक्षण में अच्छे परिणाम चाहिए तो पौधारोपण करो फिर उसके लिए चाहे कोई भी जरिया हो। इस प्रकार आप अपने विशेष दिन को यादगार बना सकते है। ऐसा करके आप पर्यावरण के शुद्धिकरण में निरंतर अपना योगदान दे सकतें हैं क्योंकि पेड़-पौधे ऑक्सिजन छोड़ते है। जिससे वातावरण साफ सुथरा रखने में सहायता मिलती हैं। जो लोग पेड़ पौधे लगाते है प्रकृति भी उनका साथ देती है और मनुष्य दीर्घायु को प्राप्त करता है।
इस पौधारोपण के शुभावसर पर श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मेहरा एनवायरमेंट एंड आर्ट फाउंडेशन के संस्थापक एवं चेयरमैन कुलदीप मेहरा, फाउंडेशन की अध्यक्षा सरिता मेहरा, दरयाल सिंह मेहरा, रतनी मेहरा, प्रदीप मेहरा, पूजा मेहरा, दिष्टि मेहरा, हिमांश मेहरा, पुष्पलता, हैप्पी बीट्स के म्यूजिक डायरेक्टर अंकुश, मुस्कान, अमित चहल और संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा सेक्टर 30, चंडीगढ़ के प्रधान ओम प्रकाश चोपड़ा, सुरेंद्र सोढ़ी, सुमन सोढ़ी सहित रिया सोढ़ी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *