चंडीगढ़, 30 जुलाई। यूटी कैडर एजुकेशनल एप्लाइज यूनियन, चंडीगढ़ के प्रधान स्वर्ण सिंह कम्बोज एवं मुख्य सचिव प्रदीप कुमार ने शुक्रवार को डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन चंडीगढ़ को पत्र लिख कर यूनियन की तरफ से दिल से धन्यवाद करते हुए शिक्षा विभाग, चंडीगढ यूटी मे चल रहे नियमो मे बदलाव के लिए सभी के सुझाव मांगे जाने पर एक एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए इस का स्वागत किया है।
स्वर्ण सिंह कम्बोज एवं प्रदीप कुमार ने यूटी कैडर एजुकेशनल एप्लाइज यूनियन, चंडीगढ यूटी के सुझावों को भी शामिल करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि शिक्ष विभाग, चंडीगढ यूटी मे पंजाब, हरियाण और हिमाचल प्रदेश से डेपुटेशन पर आए टीचर्स के लिए पांच साल का नियम सख्ती से लागू किया जाए और जो डेपुटेशन पर आकर ओवर स्टे हो चुके है उन को तुरन्त वापिस उन की पैरंट स्टेट भेजा जाए। शिक्ष विभाग, चंडीगढ यूटी मे पंजाब, हरियाण और हिमाचल प्रदेश से डेपुटेशन पर आए टीचर्स को स्टेट अवार्ड बिल्कुल भी ना दिया जाए। शिक्ष विभाग, चंडीगढ यूटी मे पंजाब, हरियाण और हिमाचल प्रदेश से डेपुटेशन पर आए टीचर्स की वरिष्ठ सूची मे नाम तभी से हो, जब वो डेपुटेशन पर आया है और डेपुटेशन पर टीचर्स ने शिक्ष विभाग, चंडीगढ यूटी मे आने के बाद अपनी स्टेट की ज्वाइनिंग के चलते वरिष्ठ सूची मे नाम दर्ज करवाया है, उन पर भी कड़ कार्रवाई करते हुए उनको चंडीगढ यूटी मे आने की ही ज्वाइनिंग तिथी मानी जाए। शिक्ष विभाग, चंडीगढ यूटी के सरकारी स्कूलो मे काम करते सभी टीचर्स की वरिष्ठ सूची हर साल संशोधन किया जाए, वरिष्ठ सूची मे सेवा मुक्त टीचर्स के नाम भी हमेशा रहते है। यूनियन का शिक्ष विभाग, चंडीगढ यूटी से निवदेन है कि सरकारी स्कूलो मे टीचर्स की भारी कमी है, उस कमी को किसी भी प्रकार से पुरा किया जाए। चंडीगढ यूटी की आबादी 14 लाख के करीब पहुंच चुकी है, यूनियन का आप को निवेदन है कि डेपुटेशन का कोटा 20% से कम करके सिर्फ 5% किया जाए और अब शिक्ष विभाग, चंडीगढ यूटी को प्रिंसीपल और हेड की कोई जरूरत नही क्योकि प्रिंसीपल और हेड बच्चो को पढाता नही, इस लिए यूनियन का निवेदन है कि डेपुटेशन पर प्रिंसीपल और हेड का कोटा खत्म करके प्रिंसीपल और हेड की सभी पोस्ट चंडीगढ यूटी के टीचर्स को दी जाए। कॉन्ट्रैक्ट, शर्व शिक्ष अभियान, डीसी रेट पर काम कर रहे कर्मचारी, कॉन्ट्रैक्ट कम्प्यूटर टीचर्स, मिड-डे-मिल आया, गैस्ट फैकल्टी टीचर्स, काउंसलर के लिए सिक्योर पोलसी बनाई जाए।
यूटी कैडर एजुकेशनल एप्लाइज यूनियन, चंडीगढ यूटी की पूरी लीडरशिप का अपने डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन पर भरोसा है कि हमारे निवेदन पर विचार जरूर करोगे।