चंडीगढ़, 30 जुलाई। चंडीगढ़ निवासी स्वीटी राणा ने सेक्टर 50 में पलाश अमलतास, अनार का वृक्षारोपण कर अपना 40 वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर प्रदीप त्रिवेणी, अशोक पाल, स्वीटी राणा ,अर्जुन-अभिराज व दा-ऑक्सीजन संस्था के संस्थापक आशीष भारतीय उपस्थित रहे।
त्रिवेणी संस्था के सहयोग से इस कार्य को पूरा किया गया इस समय सारा संसार जलवायु परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। ऐसे समय में त्रिवेणी संस्था जन-जन को वृक्षारोपण के लिए जागृत कर रही है अभी तक चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में हजारों त्रिवेणी वट, नीम और पीपल के वृक्षों का रोपण करवा चुकी है। फलदार और छायादार वृक्षों का रोपण करवाना त्रिवेणी संस्था का मुख्य उदेश्य है। सेक्टर 50 प्रोग्रेसिव सोसाइटी से स्वीटी राणा ने पौधारोपण कर अपना जन्म दिवस मनाया और अन्य के लिए प्रेरणा बने उनके पुत्र ने 10 जुलाई को अपना जन्म दिवस त्रिवेणी लगा कर मनाया था। त्रिवेणी संस्था के अध्यक्ष प्रदीप त्रिवेणी ने उपस्थित जनसमूह को अधिक से अधिक वृक्षारोपण का संकल्प दिलवाया यह संकल्प हमारी धरा को जीने योग्य बनाएगा।