चंडीगढ़, 29 जुलाई। ट्राईसिटी के अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन व न्यू एकता मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन ने मिलकर आज वीरवार को मार्केट सेक्टर-45 में रक्तदान शिविर लगाया। इस शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ ने एहम भूमिका निभाई। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया।
46 रक्तदानियों ने किया दूसरों की ज़िंदगियाँ बचाने के लिए किया रक्तदान। इसके साथ साथ एक्सेल ई.एन.टी सेंटर वी.आई.पी रोड़ जीरकपुर से डॉक्टर लवकेश मित्तल द्वारा निशुल्क कान, नाक व गले का चेकअप कैम्प भी लगाया गया। इस कैम्प में 62 लोगों ने कान, नाक व गले का चेकअप करवाया।
विश्वास फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन चंडीगढ़ व्यापार मण्डल के महासचिव श्री संजीव चड्ढा के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके साथ न्यू एकता मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट भारत भूषण कपिला, चेयरमैन भूपिंदर शर्मा, महासचिव ओ पी पुष्पकर, पैट्रन साधुराम जैन, सचिव परदीप शर्मा, वाईस प्रेसीडेंट हर्केश राणा, राजन महाजन, चेयरमैन कोआर्डिनेशन कमेटी चंडीगढ़ व्यापर मंडल व अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
शिविर में ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉ दीपिका की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। संजीव चड्ढा व भारत भूषण कपिला ने कहा कि रक्तदान महादान है और रक्त का कोई विकल्प नहीं है और न ही इसे कृत्रिम तरीके से बनाया जा सकता। पूर्व में रक्तदान से शरीर में कमजोरी आना व बीमारी लगने जैसी अनेक प्रकार की भ्रांतियां थी परंतु आज यह भ्रांतियां दूर हो चुकी है और हमारे युवा बड़ी संख्या में रक्तदान कर रहे है।
यह प्रसन्नता का विषय है कि आज हमारी बेटियां भी रक्तदान के मामले में लड़कों से पीछे नहीं है और स्वयं आगे आकर रक्तदान कर रही है। बल्कि सभी को 90 दिन अथवा तीन महीने में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है। समय पर रक्त की उपलब्धता होने से अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। यदि हम रक्तदान के माध्यम से किसी का जीवन बचा सकते है तो इससे बड़ा उपकार नहीं हो सकता।
रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर राकेश कुमारी, अविनाश शर्मा, विरेंदेर गांधी, विकास कालिया, शत्रुघन कुमार, नीरज यादव, विशाल कुंवर ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।