1993 बैच के राष्ट्रीय खिलाड़ी दिलबाग दहिया अध्यक्ष चुने गए

1993 बैच के राष्ट्रीय खिलाड़ी दिलबाग दहिया अध्यक्ष चुने गए
Spread the love

चंडीगढ़, 28 जुलाई। खेल स्कूल, मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स राई की भूतपूर्व छात्रसंघ एसोसिएशन के पदाधिकारियों का बुधवार को ऑनलाइन चुनाव किया गया। छात्रसंघ के गठन में ऑनलाइन चुनाव प्रक्रिया पहली बार अपनाई गई जिसमें विश्व के प्रत्येक कोने में बस कर वहाँ अपनी अनूठी पहचान बनाने वाले राई स्कूल के छात्रों ने लोकतांत्रिक तरीके से ऑनलाइन वोट डालते हुए छात्रसंघ की नई कार्यकारिणी को चुना तथा साथ ही यह मजबूत संदेश भी दिया कि चुनाव के पश्चात भी सभी प्रतिद्वंदी विद्यालय की परंपरानुसार भाईचारा कायम रखेंगे I
जारी एक बयान में बताया गया कि 1993 बैच के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे दिलबाग दहिया (डीडी) 400 से अधिक वोट के साथ 1985 बैच की प्राचार्या किरण दलाल तथा 1991 बैच के कर्नल दिनेश चौहान को हराते हुए अध्यक्ष चुने गए। कार्यकारिणी में 1993 बैच के सुभाष चौहान को सचिव तथा 1995 बैच के योगेंद्र डबास को उपाध्यक्ष, डॉक्टर सुनील नांदल को कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुन लिया गयाI रवि नांदल, जोगिंदर सिंह दूहन, नेत्रपाल दहिया, संजय अहलावत, रिंकू वत्स, रमित ओहल्यान, तारीफ सिंह, सुष्यन्त धांगड़ तथा अर्जुन जागलान को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया।
सद्भावना का परिचय देते हुए अपनी हार स्वीकार कर कर्नल दिनेश चौहान तथा किरण दलाल ने अपना सहयोग और अनुभव नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवम उनकी टीम को देने का वादा करते हुए दिलबाग को बधाई दीI
नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिलबाग दहिया ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह बतौर प्रतिद्वंदी चुनाव लड़ने वाले वरिष्ठ छात्रों का भी सहयोग तथा मार्गदर्शन लेते हुए छात्रहित में कार्य करेंगे I निवर्तमान अध्यक्ष सोनम सोनी ने नई कार्यकारिणी को बधाई संदेश देते हुए कहा कि सभी भूतपूर्व छात्र मिलकर एरा को नई बुलंदियों तक ले जाएं तथा विद्यालय के वर्तमान छात्रों को मार्गदर्शन दें ताकि भावी पीढ़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर सके I
विद्यालय के प्राचार्य तथा निदेशक व अपने ज़माने के मशहूर एथलीट रहे कर्नल अशोक मोर ने नवगठित बॉडी को बधाई देते हुए छात्रसंघ का आह्वान किया कि सभी भूतपूर्व छात्र विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों के साथ अपने अनुभव बाँट उनका हौंसला बढ़ाते हुए वैश्विक बाज़ार के व्यवसायों की समय समय पर जानकारी देते रहें तथा विद्यालय की 50वीं वर्षगाँठ पर छात्रहित में कुछ नवोन्मेषी कार्यक्रम करें जिससे भावी पीढ़ी को लाभ होI
छात्रसंघ के गठन के अवसर पर देश के जानेमाने टेक्नोक्रैट व्यवसायी आरोन देसवाल, बॉलीवुड में पटकथा लेखक महेंद्र जाखड़, कर्नल राजीव सुहाग, विजय दहिया, अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड क्रॉसस्टिच के संस्थापक राकेश सैनी, मशहूर आर्किटेक्ट तेजवीर मान तथा विजय नेहरा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किएI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *