चंडीगढ़, 28 जुलाई। अपना हुनर सोशल वेलफेयर सोसाइटी एवं भारतीय जनता पार्टी एससी मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सोनिया दुग्गल और उनकी समस्त टीम को शाहपुर कॉलोनी में मौजुद हेमा, तारुन कुमार और वहा के निवासियों दुवारा बुधवार को सम्मानित किया गया। जिन्होंने विकट परिस्थितियों में हर कॉलोनी वासी का साथ देकर और समय की नजाकत के भाव को समझते हुए सेक्टर 38 शाहपुर कॉलोनी में जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया और सैकड़ों घरों पर तिरपाल डलवाई गई। मास्क, सैनिटाइजर और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई। इस समय जबकि वैश्विक महामारी करोना चरम पर है और थी ऐसे समय में नर सेवा नारायण सेवन करना किसी चमत्कार से कम नहीं है। आगे आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी ऐसी मोर्चा और अपना हुनर सोशल वेलफेयर द्वारा ऐसे कार्यक्रम किए जाते रहेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंचल सैनी, उषा, बबीता, वंदना, सुमन, नीतीश कुमार, संदीप कुमार, रूपेश कुमार, सुनील कुमार, सुरजीत इत्यादि शामिल रहे। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में दी गई।