चण्डीगढ़, 28 जुलाई। बागवानी विभाग के कार्यकारी अभियन्ता जंगशेर सिंह द्वारा अपनी गलती का अहसास करने के बाद कर्मचारियों ने एमसी दफ्तर सेक्टर 17 के सामने चल रही रैली व प्रदर्षन को समाप्त कर दिया। इससे पहले कल यूनियन द्वारा प्रदर्षन करने के बाद निगम के मुख्य अभियन्ता व अधीक्षक अभियन्ता को ज्ञापन दिया था जिस पर मुख्य अभियन्ता ने आज यूनियन की बात सुनने के बाद अधिकारी को बुलाकर यूनियन के साथ गिले शिकवे खत्म करने व आपसी सहयोग बढ़ाकर जनता का काम बेहतर तरीके से करने को कहा, उसके बाद अधिकारी ने रैली स्थल पर आकर अहसास करते हुए कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान कर यूनियन के साथ तालमेल बढाने का विश्वास दिया। मुख्य अभियन्ता के साथ हुई बातचीत के दौरान अधीक्षक अभियन्ता, यूनियन के महासचिव रघबीर चन्द, प्रधान हरकेष चन्द, चेयरमैन एम सुब्रहमण्यम के अलावा फैड़रेषन के महासचिव गोपाल दत्त जोषी, ध्यान सिंह व हरपाल सिंह भी शामिल थे।
रैली व प्रर्दषन को यूनियन के प्रधान हरकेष चन्द, महासचिव रघबीर चन्द, एम एुब्रहमण्यम, राम बख्श, सोहन सिंह, सुभाष के अलावा भात्री संगठनों के प्रतिनिधियोंगोपाल दत्त जोषी, ध्यान सिंह, राजेन्द्र कटोच, नसीब सिंह, बिहारी लाल प्रेम पाल, विषराम आदि ने सभी कर्मचारियों से संयुक्त कर्मचारी मोर्चा यूटी व एम सी के आहवान पर 10 अगस्त को षिवालिक होटल सैक्टर 17 में दिये जा रहे धरने में भारी संख्या में शामिल होने की अपील की। यह जानकारी यूनियन के महासचिव रघबीर चंद ने जारी एक विज्ञप्ति में दी।