चंडीगढ़, 27 जुलाई। पॉलीटिकल जस्टिस पार्टी के महामंत्री एवं प्रभारी (हरियाणा, पंजाब एवं चंडीगढ़) रोहताश कुमार ने मंगलवार को घोषणा की है कि उनकी पार्टी सत्ता में आते ही सरकारी विभागों में नौकरी पर रखे जाने वाले ठेका प्रथा को बिल्कुल समाप्त कर देगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकारे कर्मचारियों का शोषण कर रही है और मन मुताबिक ढंग से ठेकेदारों के साथ मिलकर ठेका प्रथा को बढ़ावा दे रही है।
रोहताश ने कहा कि भारी संख्या में लोग इस ठेका प्रथा में काम करते-करते बूढ़े हो चुके हैं। ना तो उनकी नौकरी की सुरक्षा है और ना ही नौकरी छूट जाने के बाद कोई सुरक्षा। ऐसे में यह कर्मचारी अपने आप को ठगा सा महसूस करते हैं। हमारी पार्टी इन कर्मचारियों की समस्याओं को भलीभांति समझती ऐसे में हमारी प्राथमिकता ऐसे ठेका प्रथा को बंद करना होगा।