चंडीगढ़: 27 जुलाई। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर, नेशनल एक्स सर्विसमैन कोऑर्डिनेशन कमेटी चंडीगढ़ के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि आज बहुत दुख की बात है कि पूरा देश अपने सैनिकों की वीर गाथा के सम्मान में कारगिल विजय दिवस मना रहा है वहीं पूर्व सैनिकों की कुर्बानियों को चंडीगढ़ प्रशासन का वन विभाग अनदेखा कर रहा है।
राकेश शर्मा ने बताया कि चंडीगढ़ वन विभाग में 8 पूर्व सैनिक फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर पिछले लगभग 9 वर्षों से कार्यरत हैं और इनकी नियुक्ति पूर्ण रूप से रिक्रूटमेंट रूल को पालन में रखते हुए की गई थी ।विभाग की अनदेखी के बाद इन पूर्व सैनिकों को चंडीगढ़ कैट का दरवाजा खटखटाना पड़ा और मामला अभी कोर्ट में लंबित है। फिलहाल अभी कैट के आदेशानुसार इन्हें स्टेटस-को मिला हुआ है।
लेकिन कोर्ट के आदेशों की भी अवमानना करते हुए इनके पदों के विरुद्ध रिक्रूटमेंट टेस्ट 1 अगस्त को विभाग द्वारा लेने की योजना है जिसकी वजह से इन 8 पूर्व सैनिकों को अब अपनी नौकरी खोने का खतरा सताने लगा है, और इनका यह कहना है कि यदि ऐसा कुछ डिपार्टमेंट द्वारा किया गया तो यह सरासर कोर्ट के आदेश की अवमानना होगी।
राकेश शर्मा ने आगे कहा कि हम लोग देश के रक्षा मंत्री सहित गृह मंत्री, चंडीगढ़ के प्रशासक, एडवाइजर और सभी वरिष्ठ राजनेताओं को पत्र लिख रहे हैं।
इस मामले पर जल्द से जल्द ध्यान देते हुए पूर्व सैनिकों कि नौकरियों की सुरक्षा की जाए,अन्यथा जिन पूर्व सैनिकों ने अपने जीवन का बहुमूल्य समय देकर देश की रक्षा की है और पिछले कई वर्षों से इस विभाग को चमकाने में लगे हैं उनके प्रति अन्याय होगा।
कोआर्डिनेशन कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव वेंकटेश नारायण ने मांग की है कि पूर्व सैनिकों के पदों पर ना लेकर केवल बाकी बचे पदों पर रिक्रूटमेंट की कार्रवाई हो।