चंडीगढ़, 27 जुलाई। न्यू एकता मार्किट शॉपकीपर्स एसोसिएशन बुड़ैल सेक्टर 45 की ओर से वीरवार 29 जुलाई को खूनदान कैंप का आयोजन किया जा रहा है। न्यू एकता मार्कीट शॉपकीपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण कपिला ने बताया की कोरोना काल के दौरान अस्पतालों में जरूरतमंद व गंभीर मरीजों के लिए खून की कमी को ध्यान में रखते हुए उनकी मार्किट में 29 जुलाई में यह खूनदान कैंप लगाया जा रहा है।
उन्होंने बतया की विश्वाश फाउंडेशन के सहयोग से लगाए जा रहे इस खूनदान कैंप में पीजीआई ब्लड बैंक की टीम की ओर से यह खूनदान कैंप आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने मार्कीट के दुकादारों सहित अन्य इलाका वासियों,क्षेत्र की समाजिक संस्थाओं, युवाओं ओर गांव बुड़ैल निवासियों से इस खूनदान कैंप में बढ़चढ़ कर हिंसा लेने की अपील की तांकि उनकी ओर से दान किया गए अमूल्य खून से किसी जरूरतमंद मरीज की जान बचाई जा सके। एसोसिएशन के चेयरमैन भूपिंदर शर्मा उन्होंने बताया की यह कैंप आने वाले वीरवार को सुबह साढ़े दस बजे से शाम चार बजे तक सेक्टर 45 के श्री सनातन धर्म मंदिर के सामने न्यू एकता मार्कीट में लगाया जायेगा। खून दान करने वालों को रिफ्रेशमेंट के साथ खूनदान करने को लेकर प्रमाणपत्र भी जारी किये जायेंगे।