चण्डीगढ़, 27 जुलाई। कार्यकारी अभियन्ता जंगशेर सिंह द्वारा कर्मिचारियों से किये जा रहे दुर्व्यवहार के खिलाफ एमसी हार्टिकल्चर के कर्मचारियों ने सीएमसी हार्टिकल्चर वर्करज यूनियन के आह्वान पर एमसी दफ्तर सेक्टर 17 के सामने रोष रैली व प्रर्दषन किया गया।
रैली व प्रर्दषन को सम्बोधित करते हुए यूनियन के महासचिव व फैड़रेषन के प्रधान रघबीर चन्द, यूनियन के प्रधान हरकेष चन्द, चेयरमैन एम सुब्रहमण्यम व संयुक्त सचिव राम बख्श, सोहन सिंह ने कहा कि कार्यकारी अभियंता जंगषेर सिंह को अपने अधीन काम कर रहे कर्मचारियों व पब्लिक से दुर्व्यवहार की आदत बन चुकी है, वह हमेषा गन्दी गालियां व धमकी भरे लहजे में बात करने व डर का माहौल बनाने का आदि हो चुका है इसलिए हर कर्मचारी उनके पास अपनी समस्या ले जाने से कतराता है। अधिकारी की यह नियत बन चुकी है कि कर्मचारियों का काम करने व उनकी समस्या हल करने की बजाय उन्हें गालियां व धमकी देकर डरा देना ताकि कोई काम लेसकर न आये। अध्किारी का गाली देकर डराने का यह रवैया कर्मचारियों, विभाग व जनता के हक में कतई नहीं है जो हमेशा अपने पद का दुरूपयोग करता है व एक तानाशाह वाला रवैया है जो इस डैमोक्रेटिक सिस्टम के भी विपरीत है। कर्मचारियों के साथ कई बार गाली गलौज व धमकी की कई शिकायतें वरिष्ठ अधिकारियों के भी संज्ञान में लाई गई है इस समय पछतावा कर दुबारा फिर वही रवैया अपनाया जाता है। यही नहीं जब युनियन के प्रतिनिधिभी कर्मचारियों का कोई काम लेकर जाते हैं तो समस्या हल करने की बजाय उसे और उलझा दिया जाता है। इस कारण कर्मचारियों के ईपीएफ, इएसआई व वेतन में आ रही समस्यायें बढ़ती जा रही है। ठेकेदार मनमर्जी कर रहे कर्मचारियों का ई एस आई कार्ड न बनने से मेडिकल व इलाज करने में दिक्कत आ रही है लेकिन यह अधिकारी सरेआम काम करने को मना कर रहा है व अपनी जिम्मेवारी नहीं निभा रहा है तथा बार बार भय का माहौल बना रहा है।
रैली व प्रदर्षन को फैड़रेषन के महासचिव गोपाल दत्त जोषी, वरिष्ठ उप प्रधान राजेन्द्र कटोच, ध्यान सिंह, नसीब सिंह, बिहारी लाल, हरपाल सिंह, प्रेमपाल व सीटू के प्रधान कुलदीप सिंह ने अध्किारी पर नकेल डालने की मांग की है तथा माहौल खराब करने का आरोप लगाया। चीफ इन्जीनियर को दिये ज्ञापन में यूनियन ने अधिकारी पर कार्यवाही करने तथा जान बूझकर लटकाये जा रहे कामों का निपटारा करने की हिदायत देने की अपील की है।
रैली में विशेष प्रस्ताव पास कर संयुक्त कर्मचारी मोर्चा यूअी व एम सी के आह्वान पर 10 अगस्त को दिये जा रहे धरने व रोष मार्च में भारी संख्या में शामिल होने की अपील की।