चंडीगढ़, 27 जुलाई। मनीमाजरा गोविंदपुरा निवासी मनोज शर्मा ने शहरवासियों से एक सवाल खड़ा करते हुए पूछा है कि आखिर सच है क्या, मुझे यह जानना है। चंडीगढ़ के अंदर हर साल लाखों पौधारोपण संस्थाओं द्वारा किया जाता है लेकिन चंडीगढ़ के अंदर पेड़ों की संख्या फिर भी क्यों नहीं बढ़ पाती ?
मनोज शर्मा ने जारी एक बयान में कहा कि समय की पुकार है की पौधारोपण से ज्यादा हमें पौधों की देखभाल करनी जरूरी है इसके लिए हर संस्थाओं को प्रयास करना चाहिए। कोई भी संस्था अगर पौधारोपण करती है तो उसके साथ साथ उसके देखभाल की जिम्मेवारी भी उसे लेनी चाहिए, नहीं तो पौधारोपण करने का कोई फायदा नहीं होगा। आज पौधारोपण करोगे कल उसे कोई उखाड़ फेंकेगा। अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो चंडीगढ़ के अंदर हर साल लाखों पेड़ की संख्या बढ़ जाती। हमें दिखावा ना करके ईमानदारी से पर्यावरण को बचाने के लिए कार्य करना चाहिए। तभी हमारी आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण मिल पाएगा।