ऑनलाईन मासिक काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

Spread the love

पंचकूला, 26 जुलाई। राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच, पंचकूला, हरियाणा इकाई की ओर से ऑनलाइन मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच, गुजरात के अध्यक्ष डॉ. प्रणव भारती जी उपस्थित रहे। मंच संचालन व गोष्ठी की अध्यक्षता, हरियाणा इकाई के संरक्षक गणेश दत्त बजाज ने की ।
गोष्ठी की शुरुआत में गणेश दत्त ने गणेश वंदना व सरस्वती वंदना गाकर व सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए किया।
मुख्य अतिथि डॉ प्रणव भारती जी ने अपने संबोधन में सभी विद्वतजन, विदूषियों का हार्दिक स्वागत किया। मंच पर सहभागिता पर अपनी प्रसन्नता को व्यक्त किया। उसके  बाद हरियाणा इकाई के संरक्षण वैज्ञानिक व कवि गणेश दत्त ने मंच को संबोधित किया और साहित्य, कवि गोष्ठियों की बढ़ती परंपरा पर प्रसन्नता दर्शाई।
तत्पश्चात कवि गोष्ठी की शुरुआत हुई। गोष्ठी में नीलम त्रिखा, मोहिनी सचदेवा, चंद्रकला जैन,  आभा मुकेश साहनी, विजय सचदेव, डॉ विमल कालिया, नलिनी उप्पल, प्रज्ञा शारदा, नीरू मित्तल, सुदेश मुदगिल नूर, अचला डिंगले, एस एल धवन, सुनीता नैन, प्रतिभा माही, इन्द्र वर्षा, बी के गुप्ता, रेणु अब्बी रेणु, उषा गर्ग, गणेश दत्त ने सुमधुर स्वर में, अलग अलग विषयों पर कविताएं, गीत, गजलें सुनाईं। बहुत ही सार्थक गोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रणव भारती ने अध्यक्षीय सम्बोधन के बाद सार्थक कविता पाठ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *